सुपौल, मई 5 -- त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज के सीओ के खिलाफ विभन्नि राजस्व कार्यों में बरती जा रही लापरवाही के आरोपों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। मालूम हो कि 13 मार्च को एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने डीसीएलआर को दो दिन के भीतर आरोप पत्र गठित कर भेजने का आदेश दिया था, लेकिन डेढ़ माह के बाद भी सीओ के विरुद्ध आरोप पत्र नहीं भेजा। एडीएम ने 13 मई को पुनः पत्र देकर दो दिन में आरोपपत्र भेजने के लिए कहा था। लेकिन डीसीएलआर ने डीएम एडीएम के आदेश को रद्दी टोकरी में फेंक दिया है। जब मामले को लेकर त्रिवेणीगंज के डीसीएलआर संस्कार रंजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है अभी तो हमलोग अपने ही कोर्ट में उलझे हुए हैं। इस मसले पर बात होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...