बदायूं, जुलाई 29 -- कांवड़ यात्रा को लेकर ज़िले के डीएम ने शनिवार से सोमवार तक स्कूल बंद रखने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद सहसवान क्षेत्र के एक निजी स्कूल ने सोमवार को स्कूल खोला और बच्चों को बुलाया। उसी दौरान स्कूल जा रहे साइकिल सवार तीन बच्चों को अज्ञात बोलेरो ने रौंद दिया। हादसे में सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि चचेरी बहन गंभीर हालत में ज़िंदगी और मौत से जूझ रही है। डीएम का आदेश तीन दिन की छुट्टी का था, तो फिर किसकी अनुमति से स्कूल संचालक ने स्कूल खोले रखा। ग्रामीणों की माने स्कूल में कभी किसी आदेश का पालन नहीं होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...