रिषिकेष, जून 22 -- गुमानीवाला समेत आसपास के इलाकों में बरसाती पानी की निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी ने नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। निकासी के लिए सड़क किनारे बिछे ह्यूम पाइप का एलाइनमेंट भी ठीक किया जा रहा है। दावा है कि इन कार्यों से क्षेत्र में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से पैदा नहीं होगी। डीएम सविन बंसल ने हाल ही में ऋषिकेश में सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर मानसून को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली थी। चारधाम ट्रांजिट केंद्र में आयोजित बैठक में उन्होंने गुमानीवाला में हरिद्वार बाईपास मार्ग किनारे नाले की सफाई अतिशीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। यहां निकासी के लिए नाले में लगे ह्यूम पाइप का एलाइनमेंट भी ठीक करने के लिए कहा गया था। इसके लिए डीएम ने पीडब्ल्यूडी की ऋषिकेश डिविजन को आवश्यक धनराशि भी मौके पर ही स्वीकृत कर दी...