मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सक्रिय व बीएलओ से समन्वय बनाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग दिलाने का आग्रह किया है। वे गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने पुनरीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति से सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को फॉर्म अबतक नहीं मिला है, उन्हें बीएलओ से समन्वय बनाकर इसे उपलब्ध कराया जाए। एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं छूटे। पूरी पारदर्शिता, विश्वस...