बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच,संवाददाता। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा की। केसीसी की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई। कहा कि किसानों को जोड़े। इससे होने वाले लाभ की जानकारी दें। कहा कि जिला पुस्तकालय को जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर लाएं,ताकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मेधावी विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके। कहा कि जिम्मेदार अधिकारी सूचकांकों पर ध्यान दें। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने स्वास्थ्य एवं पोषण इंडीकेटर्स की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि आशावार प्रगति की समीक्षा की जाये। निष्क्रिय एवं न्यून प्रगति वाली आशाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई भी करें। वीएचएसएनडी सत्रों को मानक के अनुसार संचालित भी करें। कहा कि सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारी वीएचएस...