शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- रौली-बौरी शमशान भूमि का बचा मलबा तत्काल हटेगा शाहजहांपुर, संवाददाता। ग्राम रौली-बौरी स्थित शमशान भूमि से अवैध निर्माण हटाए जाने के बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को शेष बचा अतिक्रमण और मलबा तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि शमशान भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रशासन इसे पूरी तरह मुक्त कराकर सुरक्षित करेगा। उन्होंने एसडीएम जलालाबाद को स्थानीय लोगों को मलबा हटाने के लिए समय देने और तत्पश्चात पूरी जमीन को साफ कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि भूमि को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्रीवॉल या तारबाड़ कराया जाए, जिससे भविष्य में दोबारा अवैध कब्जे की संभावना न रहे। प्रशासनिक टीम ने मौके ...