अररिया, जनवरी 19 -- अररिया, संवाददाता डीएम विनोद दुहन समाहरणाय स्थित अपने कार्यालय में दैनिक कार्यों को निपटने में व्यस्त नजर आए। बीच बीच में विभिन्न कार्यों को लेकर आए अधिकारियों और कर्मियों से भी मिलते रहे। वहीं जब हिंदुस्तान ने उन से जन सुनवाई के बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि पहले दिन उनके कार्यालय में कोई भी शख्स सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा। उन्होंने ये भी बताया कि अनुमंडल और प्रखंड व अंचल स्तर के अधिकारियों को जन सुनवाई का निर्देश दिया गया है। वो खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शाम तक जिला स्तर पर समेकित रिपोर्ट तैयार होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...