मिर्जापुर, अगस्त 7 -- मिर्जापुर। जनहित मोर्चा की बैठक ई-रिक्शा कार्यालय आवास विकास में नेता लक्ष्मी नारायण कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरूवार को संपन्न हुई। बैठक में जिले की विभिन्न समस्याओं बाढ़, टूटी सड़कें, बिगड़ी नालियां, किसानों की बदहाल स्थिति और बंदरों के बढ़ते प्रकोप पर चर्चा हुई। बाढ़ को देखते हुए 8 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया। साथ ही मोर्चा कार्यकर्ताओं से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की गई। बैठक में मोर्चा की जिला व नगर कमेटी को भंग कर रक्षाबंधन के बाद नए सिरे से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान भोलानाथ साहू, राजेन्द्र प्रजापति, कौशल अली, डॉ. दिनेश चौधरी समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...