पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने विकास खंड ललौरीखेड़ा के प्रगति प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का उद्घाटन किया। दोनों अधिकारियों ने ग्राम पंचायत सचिवालय ललौरी में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। डीएम ने महिला सशक्तीकरण पर समूह की दीदियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और सीएलएफ की सराहना की। सीडीओ ने समूह की दीदियों को एकता के लिए संगठन में शक्ति के बारे और रोजगार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। बीडीओ ने सीएलएफ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक लालचंद्र, ब्लाक मिशन मैनेजर, सीएलएफ के पदाधिकारी, सीएलएफ अध्यक्ष सुधा देवी, सचिव दुर्गवती, कोषाध्यक्ष देवेंद्र देवी, आशारानी, पुष्पा कश्यप, राधा, फूला, नीरज, रिंकी, स्नेह...