बांका, अगस्त 5 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि सोमवार को बांका डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा अचानक कांवरिया पथ धौरी पहुंचे और धौरी के ध्वस्त पुल और उसके ध्वस्त डायवर्जन का जायजा लिया। डायवर्जन पूरे ध्वस्त हो जाने की स्थिति को देखकर डीएम नवदीप शुक्ला पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को नाराजगी दिखाई और कहा की यह डायवर्जन पिछले तीन चार दिनों से टूट टूट कर ध्वस्त जो रहा था तो विभाग के अधिकारी क्या कर रहे थे। मालूम हो कि आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने सोमवार को धौरी डायवर्जन के क्षतिग्रस्त होने की खबर प्रकाशित किया जिसपर डीएम ने संज्ञान लेते हुए स्वंय निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को फटकारते हुए युद्ध स्तर पर पूरे डायवर्जन की अच्छी और मजबूत तरीके से मरम्मती करने का आदेश दिया। उन्होंने धौरी के ध्वस्त पुल को...