रामपुर, मई 20 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ तहसील सदर के अंतर्गत सिंगनखेड़ा के मजरा आलियागंज में बनाए जा रहे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कार्यों की प्रगति का जाएजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को विद्यालय का निर्माण कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। 8.5 एकड़ में बनवाए जा रहे इस विद्यालय में प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके बाद सिंगनखेड़ा स्पोर्ट कांप्लेक्स में कराए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का भी निरीक्षण किया। स्टेडियम के चारों और वृक्षारोपण कराने के लिए निर्देशित किया। इस स्टेडियम में अब तक समतलीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा खेल प्रतियोगिताओं के अनुरूप अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...