रामपुर, अगस्त 25 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 के तहत उद्यमियों द्वारा कोल्ड चेन आई.क्यू.एफ. यूनिट के प्रस्ताव के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की राजस्व की धारा 80, जमीन से संबंधित व अन्य लंबित समस्याओं के निस्तारण लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि जनपद में उद्यम स्थापना से संबंधित किसी भी प्रकरण को अधिक समय तक लंबित न रखा जाए उसका निस्तारण त्वरित गति से होना चाहिए। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा इकाईयों के संबंध में अनापत्ति प्रमाणपत्र समय से न देने या अन्य किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ क...