मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने मंगलवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल के बैरकों में जांच पड़ताल कराके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरे और उसके कंट्रोल रूम को भी चेक किया। जिला जेल के भोजनालय और अस्पताल का भी निरीक्षण किया। बंदियों से बातचीत कर उनका फीड बैक भी लिया गया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...