अमरोहा, जून 3 -- डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता व एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में भाकियू टिकैत गुट पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक हुई। शिकायतों को सुनते हुए डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता संग निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में किसानों ने चीनी मिलों से गन्ने की दवा बाजार मूल्य से 10 प्रतिशत छूट के साथ दिलाने की मांग की। चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि उन्हें कम रेट पर दवा की उपलब्धता होने पर वह किसानों को भी इसका लाभ देंगे। इसके अलावा आंधी में टूटे पेड़ों के निस्तारण के लिए वन विभाग कार्यालय स्तर पर शिकायती पत्र देने के बाद भी निस्तारण नहीं करने का आरोप लगाया। ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या को भी सामने रखा। कहा कि यदि कोई ट्...