अमरोहा, जुलाई 13 -- डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने शनिवार को कांवड यात्रा के मद्देनजर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए थाना डिडौली व अमरोहा नगर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। पुलिस प्रबंधन व यातायात व्यवस्था/ट्रैफिक डायवर्जन का जायजा लिया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि शुक्रवार से सावन कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। 14 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार है। दूर-दराज के शिवभक्त कांवड़ में जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे हैं। ठसके चलते शनिवार दोपहर से नेशनल हाईवे पर रुट भी डायवर्ट कर दिया गया है। डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर रुट डायवर्जन का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...