अमरोहा, फरवरी 14 -- डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रमुख मंदिरों में होने वाले जलाभिषेक के मद्देनजर मौके पर पहुंचते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, साफ-सफाई, पथ प्रकाश, सेवा शिविर समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम व सीओ को निर्देशित भी किया। शुक्रवार को संयुक्त रूप से दोनों आला अफसरों ने पीला कुंड, गजस्थल, वासुदेव तीर्थ स्थल आदि मंदिरों में प्रबंध समिति सदस्यों एवं पुजारियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी। अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी करा ली जाएं। श्रद्धालुओं को जलाभिषेक और पूजन में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। मंदिर परिसर और आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। किसी भी स्थान पर भीड़ का जमाव न ह...