अमरोहा, जुलाई 19 -- शुक्रवार सुबह हसनपुर में भीषण हादसे के बाद शिक्षिका और एलकेजी के बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया। गंभीर घायल हुए पांच बच्चे व एक शिक्षिका को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल की इमरजेंसी में शिक्षिका व एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाकि बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। इनमें गंभीर हालत के एक बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर व कर्मचारियों ने तुरंत ही अपने प्रयासों से बच्चे की जिंदगी बचाने में कामयाबी हासिल की। जानकारी पर डीएम निधि गुप्ता, एसपी अमित कुमार आनंद व सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह भी अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने हादसे में घायल हुए बच्चों का हाल जाना। डीएम ने बच्चों के इलाज में लापरवाही नहीं बरतने का सीएमएस डा़ अश...