बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था की बैठक हुई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं प्रशासन की सतर्क नजर रखने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने बबेरू में आगामी माह में आयोजित होने वाले सिमौनी मेला की व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। अपराधियों पर कार्रवाई किये जाने तथा अवैध संपत्ति वालों को चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये। कस्बों एवं दुर्घटना वाले स्थलों पर नो इंट्री का कड़़ाई से अनुपालन कराये जाने तथा आवश्यकतानुसार भीड़ वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के निर्देश दिये। ओवर लोड वाहनों व अन्य सीज किये गये वाहनों को खड़ा करने को स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...