हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- हाजीपुर । निज संवाददाता स्थानीय हरिवंशपुर स्थित वेयर हाउस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट के रखरखाव की व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां मौजूद बढ़िया पदाधिकारी से वेयरहाउस की सुरक्षा हेतु की गई व्यवस्था/ तैयारी का पूरा जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परिसर में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जाए। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी व संपूर्ण परिसर का घूम-घूमकर बड़ी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...