बांका, जुलाई 16 -- बांका। एक संवाददाता मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, डीवीआर की रिकॉर्डिंग तथा सतत निगरानी व्यवस्था की जांच की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निगरानी उपकरण नियमित रूप से संचालित रहें और उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, ईवीएम वेयरहाउस का समय-समय पर निरीक्षण आवश्यक है। इसी क्रम में आज का यह निरीक्षण किया गया, जिसमें सुरक्षा मानकों की पुष्ट...