सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सीतामढ़ी। आगामी 8 अगस्त को आयोजित मां जानकी मंदिर शिलान्यास समारोह के अवसर पर गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मंदिर परिसर, भूमि पूजन स्थल, सभा स्थल, हेलीपैड स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं समुचित ढंग से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए...