भभुआ, फरवरी 17 -- कलेक्ट्रेट परिसर, जिला अतिथि गृह व हेलीपैड स्थल का भ्रमण कर लिया जायजा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के एक दिन पहले अफसरों ने जगह-जगह पर संभाला मोर्चा (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सीएम की सुरक्षा एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं रह सके, इसको लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एक-एक बिन्दु पर काम कर रहे है। डीएम सावन कुमार, एसपी हरिमोहन शुक्ला ने सीएम के कार्यक्रम के एक दिन पूर्व पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ कलक्ट्रेट परिसर, जिला अतिथि गृह, जिला अतिथि गृह के बगल में बनाए गए हेलीपैड, लिच्छवी भवन एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान डीएम-एसपी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को कई आवश्यक दिशा-निर्द...