रामपुर, जुलाई 2 -- मंगलवार को वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.चन्द्रपकाश शर्मा ने अपने 20 संपादकीय आलेखों की उपादेयता नामक पुस्तक डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्र को भेंट की। जिलाधिकारी ने संपादकीय आलेखों का अवलोकन कर साहित्य ,कला व संस्कृति के प्रति अपने लगाव को उजागर करते हुए बताया कि हमने आपके कुछ आलेखों का पढ़ा है। आपका लेखन उत्कृष्ट श्रेणी है जिसमें आपकी वैज्ञानिक और अध्यात्मपरक दृष्टि की स्पष्ट सोच परिलक्षित होती है,जो मानव समाज के लिए कल्याणकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...