दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम और वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने सोमवार को किया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर एवं बहादुरपुर प्रखंड परिसर अवस्थित वेयर हाउस में गोदाम की स्थिति एवं रखे गए ईवीएम का निरीक्षण किए। बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित वेयर हाउस के आंतरिक गोदाम की स्थिति एवं ईवीएम का अवलोकन भी किया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। डीएम के न्यायालय कार्य का बदला शेड्यूल दरभंगा। डीएम कौशल कुमार ने अपने न्यायालय कार्य के शेड्यूल में परिवर्तन किया है। अब डीएम प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को सामान्य, राजस्व वादों से संबंधित तथा प्रत्येक शनिवार को...