रुद्रपुर, जुलाई 23 -- रुद्रपुर। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है। बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के साथ एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खटीमा, सितारगंज, गदरपुर समेत कई क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं देखीं और जरूरी निर्देश दिए। एसएसपी ने चुनाव के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि पूरी ईमानदारी से काम करें। कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसका ध्यान रखें। जिन इलाकों में विवाद आदि की आशंका है, वहां खास सतर्कता बरती जाए। किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...