बुलंदशहर, जुलाई 27 -- जिले में रविवार को कराई गई आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को डीएम व एसएसपी ने कलक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद उन्होंने नगर क्षेत्र के कई केंद्रों पर निरीक्षण किया। डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराने के लिए नगर के राजकीय इंटर कॉलेज एवं डीएवी डिग्री कॉलेज में पहुंचकर केंद्र व्यवस्थापकों से वार्ता की और परीक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए कहा की केंद्रों पर आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा कराई जाए। उन्होंने केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को देखा जो पूरी तरह से चालू मिले। इस दौरान केंद्रों पर सभी मजिस्ट्रेट तैनात मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...