जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण किया, जहां चुनाव की व्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वलिदाद के चार बूथ 161, 162, 165 एवं 166, मेहंदीया बाजार के 200 एवं 201 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इन मत केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में एएमएफ व्यवस्था को लागू करने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गई। जिसमें प्रकाश की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई, रैंप की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, सांकेतिक बोर्ड सहित अन्य तरह की व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कलेर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करने में किसी को कोई परेशानी ना हो और यह सुविधाजनक...