भदोही, दिसम्बर 19 -- ज्ञानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बने रैन बसेरा का निरिक्षण डीएम शैलेश कुमार एवं एडीएम वीरेंद्र कुमार मौर्य संयुक्त रूप से किए। निर्देश किए कि समस्त राय रैन बसेरा में बेहतर इंतजाम की जाए। निरीक्षण का उद्देश्य ठंड से प्रभावित बेसहारा, निराश्रित एवं राहगीरों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना तथा व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी एवं हरिहर नाथ मंदिर परिसर में जल रहे अलाव स्थलों पर जिलाधिकारी एवं एडीएम ने अलाव ताप रहे आम जनमानस से संवाद कर उनकी कुशल-क्षेम जानी तथा ठंड से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया ...