हरदोई, अप्रैल 15 -- हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को शाम पांच बजे स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्टेट में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो, गंगा एक्सप्रेसवे की प्रगति, खनन, खाद्य आपूर्ति और धान तथा गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक होगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह 17 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 4 बजे से पशुधन एवं जल निगम ग्रामीण की समस्त योजनाओं, परियोजनाओं व समितियों की समीक्षा सायं 06 बजे से डूडा, नगर विकास और जल निगम नगरीय की समीक्षा बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...