गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को भी जिलाधिकारी आजमगढ़ के खिलाफ धरना दिया। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता (गंडक) कार्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में अभियंताओं ने मामले में दोषी जिलाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। धरना- प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी आजमगढ़ ने 13 जून को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेवा को अपने आवास पर बुलाकर गाली दी। अभियंताओं ने जिलाधिकारी को मानसिक रूप से असंतुलित एवं अयोग्य मानते हुए तत्काल भारतीय प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन गोरखपुर के...