लखनऊ, मार्च 3 -- विधानसभा में दो विधेयक पास लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी विधानसभा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास संशोधन विधेयक व संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान संशोधन विधेयक-2025 पास कर दिए। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जिलाधिकारी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार अपने पास नहीं रख सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ही अब विकास प्राधिकरणों का उपाध्यक्ष होगा। डीएम अपने पास उपाध्यक्ष का पद नहीं रख सकेगा। इस पर सपा सदस्यों ने कहा कि कई छोटे प्राधिकरणों में कर्मचारियों को वेतन मिलने में मुश्किलें आ रही हैं। इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसी प्राधिकरण में कर्मचारियों को वेतन मिलने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि संजय ग...