दरभंगा, फरवरी 12 -- दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कई महत्वपूर्ण जांच ठप रहने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया जाता है जांच के लिए वहां के लैब में रोज करीब तीन दर्जन मरीज पहुंचते हैं। केमिकल और किट समाप्त रहने के कारण उन्हें वहां से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एचसीवी, एचबीएसएजी, वायरल लोड और एबीओआरएल जांच कई दिनों से ठप है। बताया जाता है कि मरीजों को वायरल लोड जांच की सुविधा कई महीनों से नहीं मिल रही है। हेपेटाइटिस से संबंधित अधिकतर जांच ठप रहने से मरीजों को निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार हेपेटाइटिस सी का पता लगाने के लिए मरीजों को एचसीवी जांच कराने को कहा जाता है। हेपेटाइटिस बी का पता लगाने के लिए एचबीएसएजी जांच जरूरी है। वहीं, ...