दरभंगा, सितम्बर 10 -- दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में इलाज के लिए दो मरीजों को भर्ती कराया गया है। वे मधुबनी जिले के औरा गांव निवासी शुभम कुमार (19) व बासोपट्टी थाने के दामु गांव निवासी अंशु कुमारी (20) हैं। शुभम के परिजनों ने बताया कि वह पटना में रहकर पढ़ाई करता है। उसे तेज बुखार हो गया था। जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं, अंशु के परिजनों ने बताया कि हाल में वो गांव से बाहर नहीं गई थी। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। कई दिनों तक बुखार नहीं उतरा तो डेंगू की जांच कराई गई। जांच में पुष्टि हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...