दरभंगा, मई 20 -- दरभंगा। मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीजों को अब दो वर्ष तक दवा नहीं खानी पड़ेगी। छह महीने के कोर्स से ही मरीज स्वस्थ्य हो जाएंगे। इन दवाओं की सप्लाइ सरकारी अस्पतालों में शुरू हो गई है। डीएमसीएच में भी सोमवार को एमडीआर मरीजों के लिए नई दवा रीजीम बी पाल एम की शुरुआत की गई। प्रिंसिपल डॉ. अलका झा, सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने मरीज के बीच दवा का वितरण किया। इस दवा से टीबी मरीजों को लंबे समय तक दवा खाने से राहत मिलेगी। दवा का ट्रायल पहले चार महीने के लिए किया गया था। इसमें 15 प्रतिशत सफलता मिली। मौके पर टीबी एंड चेस्ट विभाग के टीबी एंड चेस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन पासवान ने बताया कि एमडीआर मरीजों को इलाज में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...