दरभंगा, सितम्बर 12 -- दरभंगा। सुबह करीब दो घंटे तक हुई बारिश से डीएमसीएच परिसर जलमग्न हो गया है। बारिश ने एक बार वहां की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। नालों के जाम रहने से पुराना इमरजेंसी परिसर झील में तब्दील हो गया। बारिश का पानी पुराने इमरजेंसी और ओपीडी भवन में प्रवेश कर गया। पानी के बीच से गुजरते हुए मरीजों को इलाज के लिए वहां पहुंचना पड़ा। वहीं हमेशा की तरह मूसलाधार बारिश होते ही मेडिसिन विभाग परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। वार्ड और आईसीयू तक मरीजों को पहुंचाने में ट्रॉली चालकों के पसीने छूट गए। मरीज के परिजन, चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ को भी जलजमाव से काफी परेशानी झेलनी पड़ी।शिशु रोग विभाग, गायनी विभाग आदि परिसर में जलभराव से मरीज परेशान है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन परिसर में भी जलजमाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...