दरभंगा, मई 16 -- दरभंगा। डीएमसीएच प्राचार्य कार्यालय में गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता का स्वागत प्राचार्य डॉ. अलका झा एवं अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने पाग, चादर व बुके देकर किया। इस अवसर पर सांसद ने अपने ऐच्छिक कोष से एक महिला एवं एक पुरुष जिमखाना के साथ ही योग कक्ष के निर्माण के लिए लगभग 30 लाख की राशि स्वीकृति की घोषणा की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। मेडिकल छात्र-छात्राओं व चिकित्सकों को काफी तनाव रहता है, इसलिए मैंने सोचा कि जिम व योगा सेन्टर डीएमसीएच के लिए उपयोगी होगा। कार्यक्रम में आईएमए, दरभंगा के उपाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार झा, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. एचके झा, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. मोहन पासवान, डॉ. गौरीशंकर झा, डॉ. भरत कुमार, डॉ. पीके लाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...