समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- रोसड़ा। स्थानीय डीएमपी होली मिशन स्कूल परिसर में शनिवार को बच्चों द्वारा भव्य एवं रंगारंग बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले की सबसे खास बात रही कि सभी स्टॉलों का संचालन बच्चों ने स्वयं किया और एक छोटे व्यवसायी की भूमिका निभाते हुए प्रबंधन, रचनात्मकता और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।अभिभावकों और छात्रों की भारी सहभागिता ने कार्यक्रम को उत्साह से भर दिया। मेले में बच्चों द्वारा सजाए गए खाद्य स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। चाट, पकौड़ी, बर्गर, गोलगप्पे और विभिन्न पेय पदार्थों के स्टॉल पर सुबह से ही भीड़ उमड़ती रही। स्वाद और स्वच्छता का बच्चों ने खास ध्यान रखा, जिससे अभिभावकों ने भी खूब सराहना की। इसके अलावा मेले में गोला फेंक, निशानेबाजी जैसे पारंपरिक खेलों को भी बच्चों ने ही संचालित किया। वहीं कुछ स्टॉलों पर बच्चों द्वा...