आदित्यपुर, दिसम्बर 21 -- चांडिल, संवाददाता। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल (डीएमपीएस) में शनिवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ विकास कुमार राय ने महोत्सव का उदघाटन किया। एसडीओ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। इस मौके पर प्राचार्य शंपा बनर्जी ने कहा कि खेलकूद हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। महोत्सव में नर्मदा सदन ओवरऑल चैंपियन रहा। गंगा सदन द्वितीय एवं ब्रह्मपुत्र सदन तृतीय स्थान पर रहा। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य शंपा बनर्जी, आरके शर्मा एवं शिक्षक गण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...