लातेहार, मई 31 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि।। डीएमओ नदीम सैफी ने चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएमओ नदीम सैफी ने बताया कि बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित मुरपा मोड,बाजारटांड़,झारखंड ढाबा के समीप अवैध बालू लदे अलग अलग चार ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। पकड़े गए ट्रैक्टर द्वारा जो चालान प्रस्तुत किया गया,उसमें एक ही चलान पर कई बार बालू का परिवहन किया जा रहा था। उन्होने पकड़े गए ट्रैक्टर को जब्त कर बालूमाथ थाना को सुपुर्द कर दिया है। डीएमओ के इस कार्रवाई से अवैध बालू का परिवहन एवं भंडारण करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...