देवघर, सितम्बर 23 -- देवघर, प्रतिनिधि जिला खनन पदाधिकारी आसित कुमार ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के हिंडोलावरन-तपोवन सड़क पर छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा। जब ट्रैक्टर चालक से बालू संबंधी वैध कागजात दिखाने कहा गया, तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके बाद चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया। जिला खनन पदाधिकारी ने मोहनपुर थाना में ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध अवैध खनन एवं परिवहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...