बोकारो, दिसम्बर 2 -- अंगवाली, प्रतिनिधि। डीएमएफटी फंड से होने वाले सड़क निर्माण अधूरे पड़े हुए हैं। एक ही कंपनी के नाम आवंटित दस करोड़ के पैकेज वाली बेरमो विस अंतर्गत पेटरवार एवं जरीडीह प्रखंड की सभी सड़क मरम्मत के लिए बीते पांच माह पूर्व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के द्वारा ऑनलाइन आधारशिला रखी गई थी। पिछरी नहर मोड़ से पुरनाटांड़ होते रामसिंहबेड़ा व खेढो से मानस स्थल अंगवाली, अंगवाली टी मोड़ से गाभरमोचरो व नहर चौक से छपरडीह तक, पिछरी दक्षिणी के कोचाकुल्ही, झुंझको, खेतको व अंगवाली दक्षिणी के छेछरा चौक से डुमरिया टांड़ खाजो पुल तक (संवेदक अन्य) ये सभी निर्माण कहीं अधूरा तो कहीं शुरू भी नहीं हुआ, कहीं ढलाई करके पिचिंग बाकी रह गया है। कथित संवेदक के स्टाफ से पूछे जाने पर फंड का आवंटन नहीं होना बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...