गाज़ियाबाद, अक्टूबर 12 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी की टक्कर के बाद कार पलट गई। घटना में कार सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेरठ के गांव सरूरपुर खुर्द में रहने वाले कलीराम का कहना है कि आठ अक्तूबर को वह पत्नी प्रतिमा रानी और बेटे अंकित के साथ कार से दिल्ली की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलो...