नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने के लिए डीएमआरसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेट्रो के रोजाना 40 फेरे बढ़ा दिए गए हैं। मेट्रो कॉरिडोर के निर्माणाधीन स्थलों पर 82 एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं। बुधवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने मेट्रो के अशोक विहार और डेरावल नगर मेट्रो निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार मेट्रो के फेज-4 के निर्माणाधीन कृष्णा पार्क एक्सटेंशन-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के दो स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। प्रत्येक निर्माणाधीन स्थल पर एंटी स्मॉग गन के जरिए निरंतर पानी का छिड़काव किया जाए। उन्होंने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए बीते सोमवार से मेट्रो के...