पलामू, फरवरी 16 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत के आजनवन पोटो हो खेल मैदान में आजनवन विकास समिति की ओर से आयोजित वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में मेदिनीनगर के डीएफसी फुटबॉल टीम ने चंदनपुर के नव चेतना फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर शील्ड जीत लिया। फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता रामाशीष यादव, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे व जोगा मूखिया कमला देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। राष्ट्र गान के उपरांत विधायक नरेश सिंह ने किक मारकर फाइनल मैच का औपचारिक शुरुआत की। शुरुआती में दोनों टीमें बराबरी पर रही। हाफ टाइम के बाद मेदिनीनगर की टीम ने एक गोल कर मैच अपने नाम कर लिया। खेल के अंत तक चंदन पुर की टी...