हाजीपुर, मार्च 14 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि स्थानीय दिग्घी स्थित डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) कार्यालय परिसर में गुरुवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएफवाई के सलाहकार डॉ. एस के रावत की अध्यक्षता में सर्वप्रथम टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में विन्दुवार मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. एसके रावत ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर एवं सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक एक साथ मिलकर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं। बैठक के बाद होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली मिलन कार्यक्रम में डीएफवाई के डीसी मुकेश कुमार, डीटीके डीपीएस राजीव कुमार, रोहित कुमार, संजीव रेड्डी समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी व डीएफवाई कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...