टिहरी, जून 25 -- बरसात के मौसम में मानव-जीव संघर्ष बढ़ने की संभावना को देखते हुए डीएफओ टिहरी डिवीजन पुनीत तोमर ने कहा कि आने वाले सितंबर-अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अहतियात बरतने की जरूरत है। खासकर प्रतापनगर व घनसाली के घने वनों से आच्छादित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तत्परता दिखाना जरूरी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएफओ तोमर ने कहा कि बरसात के दिनों में जंगलों व ग्रामीण क्षेत्र में झाड़ियों के उगने से मानव-जीव संघर्ष की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में ग्रामीण आसपास झाड़ियों का नियमित कटान करें, ताकि जानवरों को छुपने व घात लगाने की जगह न मिले। अकेले में न निकलें और बच्चों को शाम को या अंधेरे में अकेल न छोड़ें, न ही बाहर जाने दें। बीते दो दिन पहले ही प्रतापनगर के एक गांव में घर के आंगन में बच्चे पर गुलदार के हमले की घटन...