गुमला, जुलाई 5 -- गुमला, संवाददाता । लायंस क्लब गुमला द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के तहत शुक्रवार को केओ बीएड कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जो सभी को निभानी चाहिए। आज हम जो पेड़ लगा रहे हैं,उसका संरक्षण करना उतना ही ज़रूरी है। दिल्ली जैसी जगहें पहले हरी-भरी थीं,आज लोग एसी में रहना पसंद कर रहे हैं, जिससे गर्मी और बढ़ रही है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे जहां भी शिक्षक बनें,पेड़ लगाने और बचाने का संदेश दें। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण हमारी माता है और हमें उसकी रक्षा करनी चाहिए। पेड़ों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। इसलिए इनकी कटाई नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम की...