भदोही, दिसम्बर 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बड़ते ठंड में अवैध लकड़ी कटान की रोकथाम को वन विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। प्रभागीय वनाधिकारी विवेक यादव ने जिले में 38 आरा मशीन संचालकों को नोटिस जारी करते हुए अवैध लकड़ी कटान न कराने की हिदायत दी है। आरा संचालक 31 दिसंबर के पूर्व ही लकड़ी भंडारण, सत्यापन औश्र मशीनों की सूचना वन विभाग को देंगे। इसका सत्यापन वन विभाग द्वारा किया जाएगा। एक जनवरी से वन विभाग के अधिकारी आरा मशीनों का सत्यापन करेंगे। जांच में जो खामियां मिलेगी उससे संबंधित कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने बताया कि जिले में ज्ञानपुर, भदोही, औराई तीन रेंज है। ठंड में लकड़ी का अवैध कटान न हो इसलिए विभागीय सख्ती बढ़ गई है। ठंड के दिनों में लकड़ी कटान तेजी से होती है। ऐसे में कटान पर प्रतिबंध लगाने के लिए विभाग अलर्ट मोड पर है। जिले में ज्ञानपुर, गोपीगं...