सोनभद्र, अक्टूबर 1 -- म्योरपुर। प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट कमल कुमार ने म्योरपुर वन रेंज के गडिया में पौधरोपण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने वृक्षों की सुरक्षा एवं रख रखाव के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और किसी भी प्रकार के अवैध कटान की घटना को तुरंत रोका जाए। वनाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जाए। स्थानीय लोगों को भी वनों की सुरक्षा में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...