मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- हलिया, मिर्जापुर l डीएफओ कैमूर वन्यजीव प्रभाग मिर्जापुर तापस मिहिर व वन्यजीव प्रतिपालक भास्कर प्रसाद पाण्डेय ने शुक्रवार को हलिया रेंज के दिघिया पौधशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा व पौधशाला प्रभारी राजकुमार वर्मा को दिया l साथ ही वन क्षेत्र के सिलहटा, परसिया, चौरा पहुंचकर अतिक्रमणमुक्त कराए गए वन भूमि का भी निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने खाली कराये गए वन भूमि पऱ पौधरोपण के लिए गड्डे व सुरक्षा खाई को भी देखा l मतवार व बडौही वन मार्ग के स्थान का भी निरीक्षण करते हुए हर्रा गेस्ट हाउस पंहुचे l इस दौरान रेंजर अवध नारायण मिश्रा, वन दरोगा सूरज पाण्डेय, शनी सिंह, फारेस्ट गार्ड नीटू शर्मा, रामदास आदिवासी, शिवम सिंह, शीतला बक्स सिंह, अंकुर शुक्ला, संदीप कुमार, ब्रम्हादिन पाण्डेय ...